बुधवार, 25 मार्च 2020

चुनाव आयोग ने घरेलू एकांतवास में रहने वाले लोगों पर अमिट स्याही के प्रयोग की अनुमति दी




देश में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बीच, भारतीय निर्वाचन आयोग ने बुधवार को स्वास्थ्य अधिकारियों द्वारा घरेलू एकांतवास में रहने वाले लोगों पर मुहर लगाने के लिए अमिट स्याही के उपयोग की अनुमति देने का फैसला किया, लेकिन साथ ही इसके लिए कई शर्तें भी रखी है। अधिकारियों को निर्देश दिया जाएगा कि वे किसी भी व्यक्ति के बाएं हाथ की किसी भी उंगली पर अमिट स्याही का उपयोग न करें।
 

एक बयान में कहा गया है कि कोरोना वायरस महामारी के कारण असाधारण परिस्थितियों उत्पन्न हुई है इसलिए आयोग ने अपने निर्णय की समीक्षा करते हुए स्वास्थ्य अधिकारियों को घरेलू एकांतवास में रहने वाले लोगों पर निशान लगाने के लिए अमिट स्याही के उपयोग करने की अनुमति देने का निर्णय लिया है। साथ ही कई शर्तें भी रखी है। 

इसमें कहा गया है कि मंत्रालय उस चिह्न और निकाय के स्थान को मानकीकृत कर सकता है जहां निशान को लागू किया जाना है ताकि यह देश में कहीं भी चुनाव के संचालन में न आए। अधिकारियों को उन व्यक्तियों के रिकॉर्ड को बनाए रखने के लिए भी निर्देश दिया जाएगा जिन पर स्याही लगाई गई है।










ANI
 

@ANI



 




 

Election Commission of India: The Commission has reviewed its decision suo moto and it is decided to allow usage of Indelible Ink on persons for stamping for home quarantine by health authorities.





View image on TwitterView image on Twitter









 


161 people are talking about this


 






गौरतलब हो कि वैश्विक महामारी कोरोना से निपटने के लिए पूरे देश में 14 अप्रैल तक पूर्ण लॉकडाउन की घोषणा की गई है। अभी तक भारत में कोरोना वायरस के मामलों की संख्या 562 हो गई है। इनमें से 512 लोगों का इलाज चल रहा है। बुधवार को बिहार और मिजोरम में एक-एक, मध्यप्रदेश में पांच, तेलंगाना में तीन, गुजरात में तीन, महाराष्ट्र में पांच और राजस्थान में चार नए मरीज मिले हैं।





देश में सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य महाराष्ट्र है, जहां संक्रमित रोगियों की संख्या 116 हो गई है। राज्य के सांगली जिले में एक ही परिवार के पांच लोगों का टेस्ट पॉजिटिव पाया गया है। इसके अलावा मुंबई के चार और लोगों को यात्रा करने की वजह से पॉजिटिव टेस्ट के रूप में पहचान किया गया है।

 



 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें