मंगलवार, 28 दिसंबर 2021

यूपी सहित पांच राज्यों में चुनाव नहीं टलेंगे

 

चुनाव आयोग और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अधिकारियोंं की सोमवार को मुलाकात हुई । इस दौरान स्वास्थ विभाग ने यूपी पंजाब उत्तराखंड समेत पांच चुनावी राज्योंं मे वैक्सीन की स्थिति केे बारे मैं आयोग को जानकारी दी।

          मीटिंग के बाद आयोग ने केंद्र सरकार से कहा कि वह चुनावी राज्यों में टीकाकरण तेज करें ताकि चुनाव तक ज्यादा से ज्यादा लोगों को टीका लग चुका हो आयोग के इस आदेश से माना जा रहा है कि यूपी समेत पांच राज्यों में विधानसभा के चुनाव नहीं टाले जाएंगे ।

     रैलियों पर लग सकती है रोक - जनवरी में अधिसूचना ।

 सूत्रों के मुताबिक चुनाव आयोग अपने शेड्यूल पर टिका रहना चाहता है । आयोग ने चुनावी राज्यों मैं स्वास्थ विभाग से चर्चा की है दरअसल चुनाव ना होने के कारण वहां पर राष्ट्रपति शासन लगाना होगा। यदि ऐसा होता है तो चुनाव की जो तैयारी हो चुकी है , वह स्थगित हो जाएगी,  इसके बाद नए सिरे से पांच राज्यों में चुनाव की तैयारी करनी होगी । 

चुनाव आयोग इस बार प्रचार और भीड़ प्रबंधन पर एहतियातन कड़े कदम उठा सकता है ।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें