ऋतिक रोशन और सुजैन खान को अलग हुए काफी समय हो गया है. लेकिन दोनों की दोस्ती कभी खत्म नहीं हुई. ऋतिक और सुजैन दोनों ही एक-दूसरे के लिए स्टैंड लेते नजर आते हैं. अपने बच्चों के लिए दोनों को अक्सर साथ देखा जाता है. इस बार बच्चों के लिए दोनों एक बार फिर साथ आ गए हैं. दोनों 21 दिनों के लॉकडाउन में साथ रहेंगे.
ऋतिक रोशन ने एक्स वाइफ सुजैन की तारीफ करते हुए एक खास पोस्ट शेयर की है. साथ ही सुजैन की एक तस्वीर भी शेयर की है. इसी पोस्ट में उन्होंने बताया कि सुजैन अपने बच्चों के लिए कुछ समय के लिए घर लौट आई हैं. ताकि इस अनिश्चित समय में उनके बच्चे अपने माता-पिता में से किसी से दूर न हों.
ऋतिक ने सोशल मीडिया पर साझा किए गए पोस्ट में लिखा, "ऐसे समय में अपने बच्चों से अलग होने के बारे में सोचना, ये एक माता-पिता के रूप में अकल्पनीय है, जब देश लॉकडाउन के दौर से गुजर रहा है.''
'अनिश्चितता, कई महीनों के लिए सोशल डिस्टेंसिंग और लॉकडाउन के रूप में दुनिया को एक साथ आते देखना वाकई में दिल छू लेने वाला वक्त है. जबकि दुनिया मानवता के बारे में एक साथ आने की बात कर रही है, मुझे लगता है कि ये उन माता-पिता के लिए ये एक आइडिया से बहुत अधिक है जो विशेष रूप से अपने बच्चों की कस्टडी शेयर करते हैं.'
आगे ऋतिक ने लिखा- 'अपने बच्चों पर दूसरे पैरेंट के अधिकार का उल्लंघन किए बिना उनके करीब कैसे रखें जो अपने बच्चों के साथ रहने का समान अधिकारी है. ये प्यारी सुजैन की एक तस्वीर है, जिन्होंने अपने घर से अस्थायी रूप से बाहर आने का निर्णय लिया है ताकि हमारे दोनों बच्चें हम में से किसी से भी डिस्कनेक्ट महसूस न करें.'
ऋतिक ने लिखा- 'इतना सपोर्टिव होने के लिए और समझ रखने के लिए सुजैन आपका शुक्रिया. हमारे बच्चे वो कहानी बताएंगे जो हम उनके लिए बनाएंगे. मैं आशा करता हूं और प्रार्थना करता हूं कि अपने और अपने प्रियजनों के स्वास्थ्य की रक्षा करने के लिए, हम सभी खुले दिल से प्यार, सहानुभूति, साहस, शक्ति व्यक्त करने का अपना तरीका ढूंढ निकालेंगे.'
#beopen #bekind #bebrave #responsibility #coexist #empathy #strength #courage #oneworld #humanity #wecanfighththis #loveoverfear”.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें