रविवार, 24 अक्तूबर 2021

हबीबगंज स्टेशन का लोकार्पण


 सार्वजनिक निजी भागीदारी ( पीपीपी ) से विकसित किए गए हबीबगंज रेलवे स्टेशन का 15 नवंबर का लोकार्पण तय है । इसी दिन स्टेशन को नया नाम भी मिल सकता है । यह दोनोंं सौगातें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा दी जा सकती हैं ।

       रेलवे बोर्ड ,मध्यप्रदेश शासन और पश्चिम मध्य रेलवे के अधिकारी इसकी तैयारी करने में जुटे हैं । हबीबगंज स्टेशन को 450 करोड़ रुपए से विकसित किया जा रहा है । इसमें से 100 करोड़ रुपए से यात्री सुविधाओं से जुड़े काम पूरे कर लिए गए हैं बाकी के 350 करोड़ पैसे स्टेशन परिसर में व्यवसायिक गतिविधियों से जुड़े काम चल रहे हैं ।

   हबीबगंज रेलवे स्टेशन में यात्री सुविधाओं से जुड़े काम करीब पूर्णता की ओर है ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें