आज दोनों बेंचमार्क इंडेक्स ने फिर से नया रिकॉर्ड हाई छुआ है. आज सेंसेक्स ने पहली बार 56,000 के ऊपर पहुंच गया है. वहीं, निफ्टी भी रिकॉर्ड हाई पर खुला है. बाजार को वैश्विक बाजारों से मिले-जुले संकेत मिले थे, लेकिन फिर भी बाजार ने मजबूत ओपनिंग दिखाई है.घरेलू शेयर बाजारों की जबरदस्त जारी है. बुधवार यानी 18 अगस्त, 2021 को दोनों बेंचमार्क इंडेक्स ने फिर से नया रिकॉर्ड हाई छुआ है. आज सेंसेक्स ने पहली बार 56,000 के ऊपर पहुंच गया है. वहीं, निफ्टी भी रिकॉर्ड हाई पर खुला है. बाजार को वैश्विक बाजारों से मिले-जुले संकेत मिले थे, लेकिन फिर भी बाजार ने मजबूत ओपनिंग दिखाई है. सेंसेक्स ओपनिंग में 233.74 अंकों यानी 0.42% की बढ़त लेकर 56,026.01 के लेवल पर खुला, वहीं, निफ्टी 57.60 अंकों यानी 0.35% की उछाल लेकर 16,672.20 के रिकॉर्ड हाई पर खुला.
आज ओपनिंग के साथ सबसे ज्यादा तेजी HDFC, HDFC Bank, रिलायंस इंडस्ट्रीज़, हिंदुस्तान यूनिलीवर और एशियन पेंट्स में देखी गई. रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने HDFC बैंक से क्रेडिट कार्ड जारी करने से जुड़े प्रतिबंध हटा दिए हैं, जिसके चलते बैंक के शेयर में लगभग तीन फीसदी की तेजी आई है. ओपनिंग में बैंक के शेयर 1552.55 रुपये प्रति शेयर की दर पर थे.
अगर ओवरऑल देखें तो ओपनिंग के बाद 1092 शेयरों में तेजी आई और 699 शेयर गिर गए.
अगर कल की क्लोजिंग की बात करें तो सेंसेक्स-निफ्टी ने मंगलवार को लगातार चौथे कारोबारी सत्र में रिकॉर्ड बनाया. कमजोर वैश्विक रुख के बीच आईटी, एफएमसीजी और फार्मा कंपनियों के शेयरों में लिवाली से बाजार में तेजी रही. सेंसेक्स दिन में कारोबार के दौरान 55,854.88 अंक के अपने नए सर्वकालिक उच्चस्तर तक गया. बाद में सेंसेक्स 209.69 अंक या 0.38 प्रतिशत के लाभ से 55,792.27 अंक के अपने नए रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुआ.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें