शुक्रवार, 5 जून 2020

सिंगापुर में 517 नए कोरोना मरीज, 13 भारतीय भी संक्रमित, अबतक 24 की मौत


दुनिया भर के देशों में कोरोना वायरस का कहर जारी है. सिंगापुर में कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या अब 36,922 हो गई है. वहीं यहां अबतक 24 लोगों की इस जानलेवा बीमारी की वजह से मौत हो चुकी है. इसके अलावा 2,691 लोगों को आइसोलेट किया गया है.




  • सिंगापुर में कोरोना के 517 नए केस, संक्रमितों की संख्या 36,922

  • 13 और भारतीय संक्रमित, 30 से 48 साल के बीच है इनकी आयु


दुनिया के ज्यादातर देश कोरोना के कहर को झेल रहा है. सिंगापुर में गुरुवार को कोरोना वायरस के 517 नए मामले रिपोर्ट हुए. इनमें से 13 भारतीय हैं जो कोरोना की चपेट में हैं. ये जानकारी अधिकारियों ने दी. वहीं गुरुवार को दर्ज कोरोना से संक्रमित मामले में 15 कम्युनिटी केस है.


स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, 15 कम्युनिटी केस हैं जिनमें पहले से कोरोना वायरस के कोई लक्षण नहीं थे. इनमें 13 भारतीय और 2 वहां के स्थाई निवासी शामिल हैं. संक्रमित 13 भारतीय लोगों की आयु 30 से 48 साल के बीच है, जबकि दो अन्य शख्स की आयु 24 और 78 साल है.


जानकारी के मुताबिक, ये सभी 15 लोग पहले से संक्रमित लोगों के संपर्क में आने से इस वायरस की चपेट में आए, जिन्हें पहले से ही क्वारनटीन किया गया था. स्वास्थ्य विशेषज्ञों का कहना है कि इन लोगों में पहले से कोरोना का कोई लक्षण नहीं था, लेकिन क्वारनटीन के दौरान उनकी स्थिति की पुष्टि हुई.


आइसोलेशन में 2,691 लोग


सिंगापुर में कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या अब 36,922 हो गई है. वहीं यहां अब तक 24 लोगों की इस जानलेवा बीमारी की वजह से मौत हो चुकी है. इसके अलावा 2,691 लोगों को आइसोलेट किया गया है. वहीं स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना है कि इस जानलेवा बीमारी से 23,904 मरीज पूरी तरह ठीक होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं.


 

गौरतलब है कि दुनिया भर में कोरोना से अब तक 66 लाख 1,349 लोग संक्रमित हैं. इनमें से 3 लाख 89 हजार 645 लोगों की अब तक मौत हो चुकी है. वहीं दुनिया भर के देशों में अमेरिका कोरोना वायरस की मार सबसे ज्यादा झेल रहा है. अमेरिका में 18 लाख 72 हजार 557 लोग इस बीमारी की चपेट में हैं. वहीं यहां अब तक 1 लाख 8,211 लोगों की इस जानलेवा बीमारी की वजह से मौत हो चुकी है.



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें