गुरुवार, 11 जून 2020

महाराष्ट्र समेत इन राज्यों में आज पहुंच सकता है मॉनसून, जानें अपने राज्य का अपडेट

दक्षिण पश्चिम मॉनसून गुरुवार को महाराष्ट्र समेत कुल 12 राज्यों में आज दस्तक दे सकता है.



  • 14 जून तक कई राज्यों में मौसम करवट लेगा

  • राजधानी दिल्ली में अभी मॉनसून की एंट्री में देर


दक्षिण पश्चिम मानसून अपनी रफ्तार में दक्षिण भारत की तरफ से आगे बढ़ रहा है. वर्तमान में यह कर्नाटक और तमिलनाडु के कुछ हिस्सों में सक्रिय है. मौसम विभाग के मुताबिक 24 घंटे के भीतर मॉनसून महाराष्ट्र, तमिलनाडु के बाकि हिस्सों, पूरे ओडिशा में, बंगाल की खाड़ी और असम समेत कई राज्यों में दस्तक दे सकता है. इस दौरान महाराष्ट्र, ओडिशा, मध्य प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश की संभावना जताई गई है.


प्री-मॉनसून की गतिविधियों के कारण दिल्ली, राजस्थान, मध्य प्रदेश समेत कई राज्यों में रुक-रुक कर बारिश हो रही है. वहीं, बंगाल की खाड़ी में बने हल्के दबाव क्षेत्र के कारण भी मॉनसून को रफ्तार मिली है. दक्षिण पश्चिम मॉनसून आज महाराष्ट्र से टकरा सकता है.


आज किन राज्यों में दस्तक दे सकता है मॉनसून


दक्षिण पश्चिम मॉनसून गुरुवार को महाराष्ट्र के अलावा तमिलनाडु के उत्तरी हिस्से में, बंगाल की खाड़ी के पश्चिम-मध्य और उत्तरी भाग में, मिजोरम में, मणिपुर में, त्रिपुरा, असम के कुछ हिस्सों में और नागालैंड में आज दस्तक दे सकता है.


इसके अलावा वर्तमान समय में मॉनसून की स्थिति देखते हुए मौसम विभाग ने कहा कि अगले 24 घंटे में गोवा, कर्नाटक के बाकि बचे हुए हिस्सों में, तेलंगाना, ओडिशा, रायलसीमा, सिक्किम और पश्चिम बंगाल में मॉनसून की एंट्री हो सकती है. हालांकि, अगले तीन दिन तक अधिकतम तापमान में कुछ ज्यादा अंतर देखने को नहीं मिलेगा, ऐसा मौसम विभाग का अनुमान है.









ANI
 

@ANI



 




 

No significant change in maximum temperatures likely over most parts of the country during next 3 days: India Meteorological Department (IMD) https://twitter.com/ANI/status/1270750567686496256 






ANI
 

@ANI


 

Southwest Monsoon advanced into remaining parts of Tamil Nadu, some more parts of west-central & north Bay of Bengal; most parts of Mizoram & Manipur and Tripura and some parts of Assam & Nagaland: India Meteorological Department (IMD)







 


कहां होगी बारिश?


बंगाल की खाड़ी के ऊपर बने कम दबाव के क्षेत्र और मॉनसून के कारण कई राज्यों में हल्की और कुछ राज्यों में भारी बारिश की आशंका जताई गई है. गुरुवार को देर शाम तक महाराष्ट्र, केरल, कर्नाटक, रायलसीमा, तमिलनाडु, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, ओडिशा और मध्य प्रदेश के कई जिलों मे भारी बारिश का अनुमान है.


मौसम विभाग के अनुसार 14 जून तक कई राज्यों में मौसम करवट लेगा और पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, दिल्ली में आंधी-तूफान के साथ रुक-रुक कर हल्की बारिश हो सकती है. गुजरात में रविवार तक बारिश हो सकती है. वहीं, बिहार और झारखंड में 14 जून तक प्री-मॉनसून का प्रभाव पड़ सकता है.


कब किस राज्य में पहुंचेगा मॉनसून?


इसके अलावा 15 जून तक गुजरात, पूरे मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, पूरे ओडिशा, झारखंड और बिहार में मॉनसून प्रवेश कर सकता है. मॉनसून की रफ्तार को देखते हुए मौसम विभाग ने कहा कि 20 जून को मध्य प्रदेश के उत्तरी हिस्सों में, पूर्वी उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में मॉनसून की एंट्री संभव है. हालांकि, 25 जून तक पूरे उत्तर प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, गुजरात और हिमाचल में मॉनसून के छा जाने की संभावना है.


आखिरी में मॉनसून की राजस्थान, पंजाब और हरियाणा में प्रवेश करेगा. राजस्थान के पश्चिमी हिस्से में 5 जूलाई तक मॉनसून रह सकता है.















कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें