गुरुवार, 11 जून 2020

HRD Minister ने जारी की टॉप भारतीय यूनिवर्सिटीज की रैंकिंग, ओवरआल रैंकिंग में IIT मद्रास नंबर-1

केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री (HRD) रमेश पोखरियाल निशंक ने आज पांचवीं NIRF रैंकिंग की घोषणा की है



NIRF Ranking 2020: केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री (HRD) रमेश पोखरियाल निशंक ने आज पांचवीं NIRF रैंकिंग की घोषणा की है जहां आईआईटी बॉम्बे पहले, आईआईएससी बैंगलोर दूसरे और आईआईटी दिल्ली तीसरे स्थान पर। पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष NIRF रैंकिंग के लिए पंजीकृत भारतीय संस्थानों की संख्या 20 प्रतिशत से बढ़ी है। इस साल पहली बार दंत चिकित्सा संस्थानों को भी स्थान दिया जाएगा।


मंत्रालय ने रैंकिंग की ई-रिलीज की: मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक द्वारा बृहस्पतिवार 11 जून को जारी रैंकिंग में इन शिक्षण संस्थानों का बोलबाला रहा है.



1. ओवरआल रैंकिंग :



  • आईआईटी मद्रास

  • IISC बेंगलूर

  • आईआईटी दिल्ली


2. यूनिवर्सिटी :



  • भारतीय विज्ञान संस्थान, बेंगलोर

  • जेएनयू, दिल्ली

  • बनारस हिंदू विश्वविद्यालय


3. इंजीनियरिंग :



  • आईआईटी, मद्रास

  • आईआईटी, दिल्ली

  • आईआईटी, बांबे


4. कॉलेज :



  • मिरांडा हाउस, नई दिल्ली

  • लेडी श्रीराम कॉलेज वुमन, नई दिल्ली

  • हिंदू कॉलेज, नई दिल्ली


5. मैनेजमेंट :



  • भारतीय प्रबंधन संस्थान अहमदाबाद

  • भारतीय प्रबंधन संस्थान, बेंगलोर

  • भारतीय प्रबंधन संस्थान, कोलकाता


6. फार्मेसी :



  • जामिया हमदर्द, नई दिल्ली

  • पंजाब विश्वविद्यालय, चंडीगढ़

  • मोहाली



7. लॉ :



  • नेशनल लॉ कॉलेज, बेंगलोर

  • नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी, नई दिल्ली

  • लॉ कॉलेज, हैदराबाद


8. आर्किटेक्टर :



  • भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, खड़गपुर

  • भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, रुड़की

  • भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, कालीकट


9. मेडिकल :



  • एम्स, नई दिल्ली

  • PGIMER, चंडीगढ़

  • क्रिस्चियन मेडिकल कॉलेज बेंगलोर


10. डेंटल :



  • मौलाना आजाद इंस्टीट्यूट, दिल्ली

  • मेडिकल इंस्टीट्यूट, उडुपी

  • डीवाई पाटिल विद्यापीठ, पुणे


 


 


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें