खास बातें
केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 9,996 नए मामले सामने आए हैं और 357 लोगों की मौत हुई है। इसके बाद देशभर में कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 2,86,579 हो गई है, जिनमें से 1,37,448 सक्रिय मामले हैं, 1,41,029 लोग ठीक हो चुके हैं या उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है और अब तक 8,102 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं, आज आंध्र प्रदेश में 135, बिहार में 109, उत्तराखंड में 75 और राजस्थान में 51 नए मामले दर्ज किए गए हैं।
चंडीगढ़ में चार नए मामले सामने आए
चंडीगढ़ स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, केंद्र शासित प्रदेश में आज कोरोना पॉजिटिव के चार नए मामले दर्ज किए गए हैं। इसके बाद चंडीगढ़ में संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 332 हो गई है।
उत्तराखंड में 75 नए मामले सामने आए
उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, राज्य में आज दोपहर दो बजे तक कोरोना पॉजिटिव के 75 नए मामले सामने आए हैं। इसके बाद राज्य में संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 1,637 हो गई है।
02:43 PM, 11-JUN-2020
कर्नाटक में सातवीं तक ऑनलाइन पढ़ाई पर रोक
कर्नाटक सरकार ने ऑनलाइन पढ़ाई पर रोक को सातवीं कक्षा तक बढ़ा दिया है। पहले पांचवीं कक्षा तक ऑनलाइन क्लासेज को अनुमति नहीं देने का फैसला किया गया था।
02:26 PM, 11-JUN-2020
दिल्ली में लॉकडाउन लागू करने के लिए अदालत में जनहित याचिका दायर
दिल्ली उच्च न्यायालय में एक जनहित याचिका दायर कर राष्ट्रीय राजधानी में सख्ती से लॉकडाउन लागू करने का अनुरोध किया गया है। याचिका में तेजी से बढ़ रहे संक्रमण के मामलों के मद्देजनर केजरीवाल सरकार को यहां सख्ती से लॉकडाउन लागू करने का निर्देश दिए जाने का अनुरोध किया गया है।
02:23 PM, 11-JUN-2020
हैदराबाद के गांधी अस्पताल में जारी रहेगी हड़ताल
तेलंगाना जूनियर डॉक्टर्स एसोसिएशन का कहना है कि वे हैदराबाद के गांधी अस्पताल में हड़ताल जारी रखेंगे, एक कोरोना मरीज के रिश्तेदार द्वारा एक डॉक्टर पर हमला करने के बाद हड़ताल शुरू हुई थी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें