शनिवार, 9 मई 2020

नकवी ने कहा- जमात न होती तो लॉकडाउन बढ़ाने की जरूरत न होती...

ई-एजेंडा आजतक की तीसरी कड़ी 'जान भी जहान भी' के मंच पर केंद्रीय अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी शामिल हुए. इस दौरान नकवी ने हर सवाल का बेबाकी से जवाब दिया. उन्होंने तबलीगी जमात को लेकर जमकर हमले किए.




  • नकवी ने कहा कि कुछ लोग हैं जो जमात को जस्टिफाई कर रहे हैं

  • नकवी ने कहा कि जमात के गुनाह से पूरे मुस्लिमों को नहीं जोड़ा जाए


कोरोना महामारी और लॉकडाउन के बीच इंडिया टुडे ग्रुप ई-एजेंडा आजतक कार्यक्रम का आयोजन कर रहा है. ई-एजेंडा आजतक की तीसरी कड़ी 'जान भी जहान भी' के मंच पर केंद्रीय अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी शामिल हुए. इस दौरान नकवी ने हर सवाल का बेबाकी से जवाब दिया. उन्होंने कहा कि तबलीगी जमात का मामला सामने न आता तो कोरोना के लिए लॉकडाउन को तीसरे चरण में बढ़ाने की जरूरत ही नहीं पड़ती.


तबलीगी जमात प्रकरण पर नकवी ने कहा कि किसी एक संस्था या किसी एक व्यक्ति के गुनाह के लिए पूरे समुदाय को जिम्मेदार नहीं ठहराया जा सकता. उस संस्था ने जो भी आपराधिक लापरवाही या अपराध किया, उसकी ज्यादातर मुसलमानों ने खुलकर निंदा की और कार्रवाई करने की मांग की है. इसलिए किसी एक संस्था के गुनाह को पूरे कौम के गुनाह के रूप में नहीं देख सकत


नकवी ने कहा कि हालांकि, तबलीगी जमात का मामले न आया होता तो लॉकडाउन को दूसरे और तीसरे चरण में बढ़ाने की जरूरत ही नहीं पढ़ती. उन्होंने कहा कि कुछ लोग हैं जो तबलीगी जमात को जस्टिफाई करने और सांप्रदायिक तड़का देने में जुटे हैं. इसके बावजूद 95 फीसदी हिंदू-मुस्लिम एक दूसरे के मदद कर रहे हैं.


उन्होंने कहा कि पूरा देश इस लड़ाई में एकजुट होकर साथ खड़ा हुआ है. नरेंद्र मोदी जी ने जब हाथ जोड़कर मुल्क के नागरिकों से अपील की थी तो सभी 130 करोड़ लोग उसमें शामिल हैं. यह अपील धर्म और जाति पर आधारित नहीं थी. उनकी अपील को सभी ने स्वीकार किया और उस पर पूरी तरह अमल किया.’



बता दें कि ई-एजेंडा आजतक कार्यक्रम की शुरुआत सुबह 10 बजे केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल 'निशंक' से हुई. इसके बाद मोदी सरकार के बाकी केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने किसान को लेकर अपनी बात रखी और कहा कि किसानों का कर्ज माफ करना समस्या का समाधान नहीं है. वहीं, केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद और जितेंद्र सिंह भी शामिल हुए.

 


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें