यह तस्वीर कोंडागांव की है। राजीव गांधी किसान न्याय योजना के तहत किसानों के खाते में आई अंतर राशि निकालने के लिए बैंक में भीड़ लग रही है। यहां अंदर तो सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करवाया जा रहा है, लेकिन बाहर किसान जमीन पर बैठकर, लाइन लगाकर और लेट कर इंतजार कर रहे हैं।
- लॉकडाउन के चलते माली हालत को लेकर राज्य सरकार ने फैसला लिया, राहत के साथ थोड़ी सख्ती भी
- कर्मचारियों-अधिकारियों को एरियर का भुगतान बाद में होगा, विभागों से भी कटौती के प्रस्ताव मांगे
लॉकडाउन के चलते आर्थिक संकट से जूझ रही राज्य सरकार माली हालत सुधारने की कोशिशों में लगी है। इसके चलते अधिकारियों-कर्मचारियों को प्रमोशन के साथ बड़ा पद तो मिल रहा है, लेकिन उनके एरियर का भुगतान रोक दिया गया है। इसे बाद में किया जाएगा। वहीं, विभागों के बजट में 30 फीसदी कटौती का प्रस्ताव मांगा गया है। दूसरी ओर इस साल बिजली बिल में कोई बढ़ोतरी नहीं करने का निर्णय लिया गया है।
यह तस्वीर भिलाई की है। शनिवार को पहली बार दुकानें खुलने का समय 7 बजे तक बढ़ाया गया है। दुकानें तो खुलने लगी हैं, लेकिन लोग अभी पहले की ही तरह नियमों का पालन कर रहे हैं और शाम 6 बजे से घर पहुंच रहे हैं।
चैरिटेबल अस्पतालों, राइस मिलों को 5% की अतिरिक्त छूट
- विनियामक आयोग ने चैरिटेबल ट्रस्ट वाले अस्पतालों और राइस मिलों को ऊर्जा प्रभार में 5 फीसदी की अतिरिक्त छूट दी है।
- इन सुविधाओं के साथ शर्त यह जोड़ दी है कि इस वर्ष के 213 करोड़ रुपए का घाटा अगले वित्तीय वर्ष की टैरिफ में एडजस्ट किया जाएगा।
- इससे कृषि, उद्योग और अन्य सभी सेक्टर अप्रभावित रहेंगे। स्टील उद्योगों के लोड फैक्टर रीबेट को 77 प्रतिशत से ज्यादा के स्थान पर 70 प्रतिशत से ज्यादा तय किया गया है।
- 1 अप्रैल से 30 जून तक बिलों के भुगतान में लगने वाले लेट पेमेंट चार्ज को एक प्रतिशत किया गया है।
- आयोग ने वर्ष 2020-21 के लिए बिजली कंपनी के 17789 करोड़ वार्षिक राजस्व आवश्यकता मांग के विरुद्ध 14025 करोड़ रुपए मंजूर किए हैं।
- लागू टैरिफ से कंपनी को इस साल 13812 करोड़ रुपए का राजस्व मिलेगा। इस तरह कंपनी को 213 करोड़ का राजस्व घाटा होगा।
क्वारैंटाइन सेंटर में रखे गए श्रमिकों के बच्चे पढ़ेंगे स्कूल में
क्वारैंटाइन सेंटर में रखे गए श्रमिकों के बच्चों का स्कूल में एडमिशन कराया जाएगा। इसको लेकर सभी बच्चों के नाम, आयु, जन्मतिथि, लिंग, पिता का नाम, माता का नाम, पता, कहां से लौटे हैं, किस कक्षा में पढ़ता है, माता-पिता छत्तीसगढ़ में रहेंगे या काम के लिए बाहर जाएंगे, बच्चा छत्तीसगढ़ में रहेगा या माता-पिता के साथ बाहर जाएगा- जैसी जानकारी एकत्र की जाएगी। इसको लेकर निर्देश जारी कर दिए गए हैं।
गर्भवती महिलाओं के लिए अब अलग क्वारैंटाइन सेंटर
प्रदेश में अब गर्भवती महिलाओं के लिए अलग से क्वारैंटाइन सेंटर बनेंगे। इन सेंटराें में उनकी विशेष देखभाल और प्रसव की व्यवस्था की जाएगी। प्रदेश में कुछ समय से क्वारैंटाइन सेंटर में रखी गईं गर्भवती महिलाओं, बच्चों के मौत के मामले सामने आए हैं। रायगढ़ सीएमएचओ डाॅ. एसएन केशरी ने बताया कि गर्भवती महिलाओं के लिए अलग से क्वारैंटाइन सेंटर बनाए जाएंगे, इसके लिए सभी बीएमओ को निर्देश जारी किए गए हैं।
20 मई के बाद से शनिवार बिलासपुर के लिए राहतभरा है। काेराेना का एक भी केस सामने नहीं आया। लगातार 9 दिन में जिले में 46 कोरोना मरीज मिले। इससे पहले 55 दिन में केवल एक ही केस था, वह भी पीड़ित महिला स्वस्थ हाेकर घर में है।
कोरोना अपडेट्स
रायपुर : लालपुर स्थित टीबी रिसर्च सेंटर में किट नहीं आने से पिछले 5 दिनों से कोरोना की जांच ठप है। वहां ट्रू नॉट मशीन से काेरोना की जांच की जा रही थी। वर्तमान में एम्स के अलावा नेहरू मेडिकल कॉलेज, जगदलपुर और रायगढ़ में आरटीपीसीआर किट से सैंपलों की जांच की जा रही है। अधिकारियों का कहना है कि किट की खरीदी सीजीएमएससी से होनी है।
भिलाई में अब ऐसे मरीजों को, जिनमें कोरोना के ए- सिस्टेमेटिक अर्थात कम वायरल लोड वाले पेशेंट भर्ती किए जाएंगे। गंभीर पॉजिटिव मरीजों को एम्स ही भेजा जाएगा।
भिलाई : जिले में मिलने वाले कोरोना पॉजिटिव मरीजों को अब रायपुर के एम्स या सिविल अस्पताल माना नहीं भेजेंगे। जिले के 113 बेड के कोविड-19 अस्पताल में ही भर्ती कर उसका उपचार करेंगे। इसकी अनुमति मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने शंकराचार्य मेडिकल कॉलेज परिसर में संचालित इस अस्पताल को शुरू कर दिया है। इसमें कोरोना के ए- सिस्टेमेटिक अर्थात कम वायरल लोड वाले पेशेंट भर्ती किए जाएंगे। गंभीर पॉजिटिव मरीजों को एम्स ही भेजा जाएगा।
छत्तीसगढ़ में कोराेना
- 447 संक्रमित मिले : दुर्ग-11, राजनांदगांव -35, बालोद-24, बेमेतरा -15, कवर्धा -19, रायपुर-13, धमतरी -3, बलौदाबाजार- 20, महासमुंद -1, गरियाबंद -5, बिलासपुर-49, रायगढ़-13, कोरबा-42, जांजगीर-चांपा- 15, मुंगेली-82, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही-3, सरगुजा-7, कोरिया-29, सूरजपुर-8, बलरामपुर-16, जशपुर-16, जगदलपुर 2, कांकेर-19
- 344 एक्टिव केस : दुर्ग-1, राजनांदगांव-34, बालोद-13, बेमेतरा-15, कवर्धा-7, रायपुर-5 (मौत-1), धमतरी-3, बलौदाबाजार 14, महासमुंद 1, गरियाबंद -1, बिलासपुर- 46, रायगढ़ -13, कोरबा 13, जांजगीर-चांपा 5, मुंगेली-81, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही -3, सरगुजा 7, कोरिया-28, सूरजपुर-1, बलरामपुर-16, जशपुर -16, जगदलपुर- 2, कांकेर-19
- 102 मरीज स्वस्थ हुए : दुर्ग-10, राजनांदगांव-1, बालोद-11, कवर्धा-12, रायपुर-7, बलौदाबाजार -6, गरियाबंद -4, बिलासपुर 3, कोरबा -29, जांजगीर-चांपा -10, कोरिया 1, सूरजपुर-7, मुंगेली-1
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें