बुधवार, 20 अक्तूबर 2021

जहरीली खेती


 यूनियन कार्बाईड कारखाने से लगे जहरीले पानी वाले तालाब में चोरी छुपे सिंघाड़े की खेती की जा रही है । हर साल पानी भरने पर यहांंं सिंघाड़े की खेती के लिए गिरोह सक्रिरिय हो जाता हे। इतना ही नहीं बाजार मेंं इसे बेचा भी जाता है,  जो कि आम लोगोंं के जीवन से खिलवाड़ है।

     इस संबंध में कलेक्टर अविनाश लवानिया से विगत दिनों शिकायत दर्ज कराई गई है । इसके बाद कलेक्टर के निर्देश पर मंगलवार को एसडीएम गोविंदपुरा मनोज वर्मा तत्काल मौके पर पहुंचकर सिंघाड़े की खेती पर रोक लगवाई अब इस फसल को नष्ट करवाया जा रहा है ताकि यह बाजार में ना पहुंच सके ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें