प्रदेश मैं 2% की छूट देने से महिलाओं की भागीदारी रजिस्ट्री मैंं बड़ी। विगत 4 माह में महिलाओं ने कराई 90 हजार रजिस्ट्री।
इन रजिस्ट्री में शासन ने लगभग 122 करोड़ रुपए की छूट महिलाओं को दी है। दरअसल कोरोना संक्रमण की रफ्तार कम होने के कारण पंजीयन विभाग में रजिस्ट्री बढ़ गई है। गणेश उत्सव के प्रारंभ होने से प्रॉपर्टी बाजार की सोच है कि सौदा अच्छा होगा होगा। विगत वर्ष 2020- 21 में 1,60,117 रजिस्ट्री हुई थी , इसमें से महिलाओं की भागीदारी 44,365 की थी । 72•29% पुरुषों के नाम हुई है ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें