सोमवार, 16 अगस्त 2021

श्रद्धांजलि: अटल बिहारी वाजपेयी की तीसरी पुण्यतिथि आज: राष्ट्रपति- प्रधानमंत्री ने सदैव अटल स्मृति स्थल पहुंचकर किया नमन

 सार

देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की आज तीसरी पुण्यतिथि है। राष्ट्रपति, उप-राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री ने श्रद्धांजलि अर्पित की । 16 अगस्त, 2018 को भारत रत्न एवं पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का निधन हो गया था। 



विस्तार
देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की आज तीसरी पुण्यतिथि है। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, उप-राष्ट्रपति वेंकैया नायडू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने श्रद्धांजलि अर्पित की। दिल्ली में सदैव अटल स्मृति स्थल पर प्रधानमंत्री  7 बजकर 30 मिनट पर पहुंचे फिर वहां आयोजित प्रार्थना सभा में  हिस्सा लिया और श्रद्धांजलि दी। इसके बाद उप राष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने स्मृति स्थल पर पुष्प चढ़ाकर नमन किया। इस दौरान  केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, लोकसभा स्पीकर ओम बिरला समेत भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा स्मृति स्थल 'सदैव अटल' पर पहुंचकर उन्हें याद किया। बता दें 16 अगस्त, 2018 को भारत रत्न एवं पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का 93 वर्ष की आयु में निधन हो गया था। 











कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें