तालिबान ने पाकिस्तान के मोस्ट वांटेड आतंकियों में से एक फकीर मुहम्मद को जेल से रिहा कर दिया है. वह पिछले 8 साल से अफगानिस्तान की जेल में बंद था.
काबुल: आतंकी संगठन तालिबान (Taliban) के अफगानिस्तान (Afghanistan) पर कब्जे का जश्न मना रही पाकिस्तान (Pakistan) सरकार के रंग में भंग पड़ सकता है. अफगान मीडिया के मुताबिक, अफगान तालिबान ने जिन कैदियों को अफगानिस्तान की जेल से रिहा किया है उनमें तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (Tehreek-e-Taliban Pakistan) का डिप्टी चीफ फकीर मुहम्मद (Faqir Muhmmad) भी है.
पाकिस्तान का मोस्ट वांटेड आतंकी रिहा
बता दें कि फकीर मुहम्मद पाकिस्तान में मोस्ट वांटेड आतंकी की लिस्ट में शामिल है. फकीर मुहम्मद साल 2013 से अफगानिस्तान की जेल में बंद था. रविवार को पाकिस्तान की केंद्रीय मंत्री जरताज गूले ने अफगानिस्तान पर तालिबान के कब्जे पर खुशी जाहिर करते हुए कहा था कि स्वतंत्रता दिवस पर ये भारत के लिए तोहफा है.
तालिबानी आतंकियों का राष्ट्रपति भवन पर कब्जा
जान लें कि अफगानिस्तान के काबुल में स्थित राष्ट्रपति भवन पर तालिबान के आतंकवादियों का कब्जा हो चुका है. अफगानिस्तान में 20 साल तक चले युद्ध के बाद अमेरिका की आर्मी (US Army) के निकलने के कुछ दिनों के अंदर ही अफगानिस्तान के आधे से ज्यादा क्षेत्र पर तालिबान का कब्जा हो गया है.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें