बुधवार, 30 जून 2021

स्वास्थ्य मंत्रालय: कोरोना की कोई वैक्सीन पुरुषों या महिलाओं की प्रजनन क्षमता को प्रभावित नहीं करती !!

 सार

 कोरोना की वैक्सीन और प्रजनन क्षमता को लेकर महिलाएं ही नहीं पुरुषों के मन में भी डर है कि वैक्सीन लेने से उनकी प्रजनन क्षमता पर तो कोई असर नहीं पड़ेगा। लेकिन अब इस डर को स्वास्थ्य मंत्रालय ने दूर कर दिया है।


विस्तार

कोरोना महामारी को हराने के लिए देश में लगातार टीकाकरण जारी है। अब तक 30 करोड़ से अधिक लोगों को कोरोना की वैक्सीन लगाई जा चुकी है। इनमें 18+ के युवा एवं महिलाएं भी शामिल हैं। ऐसे में कुछ युवाओं एवं महिलाओं के मन में यह डर है कि वैक्सीन लेने के बाद कहीं उनकी प्रजनन क्षमता पर तो कोई असर नहीं पड़ेगा। लेकिन अब इस डर को स्वास्थ्य मंत्रालय ने दूर कर दिया है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि कोरोना की कोई भी वैक्सीन पुरुष व महिलाओं की प्रजनन क्षमता को प्रभावित नहीं करती है।

वहीं भविष्य में बच्चों पर कोरोना की तीसरी लहर का कितना प्रभाव होगा इसे लेकर भी स्वास्थ्य मंत्रालय ने बड़ी जानकारी दी। मंत्रालय ने कहा कि बच्चों में कोराना के हल्के लक्षण होते हैं और शायद ही कभी अस्पताल में भर्ती होने की आवश्यकता होती है। संक्रमित होने वाले बच्चों में बहुत कम को ही अस्पताल में भर्ती होने की आवश्यकता होती है। 2-18 साल के बच्चों के लिए भी कोरोना वैक्सीन 'कोवाक्सिन' का परीक्षण शुरू हो गया है।  





कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें