बारामूला जिले में 48 घंटे के अंदर पाकिस्तान की सेना द्वारा ये सीजफायर उल्लंघन की दूसरी घटना है. शुक्रवार को रामपुर सेक्टर में पाकिस्तान की ओर से की गई फायरिंग की चपेट में आकर 48 साल की एक महिला की मौत हो गई थी.
- महिला की गोली लगने से मौत
- चार घर और मस्जिद क्षतिग्रस्त
- सुरक्षित ठिकानों पर गए लोग
पाकिस्तान ने जम्मू कश्मीर के कमलकोट सेक्टर में शनिवार को एक बार फिर से सीजफायर का उल्लंघन किया है. पाकिस्तानी सैनिकों ने बिना उकसावे के भारतीय चौकियों की ओर गोलियां चलाईं. भारतीय सेना ने पाकिस्तान की इस हरकत का भरपूर जवाब दिया है.
सेना के एक अधिकारी ने बताया कि शनिवार को सुबह 9 बजकर 20 मिनट पर उरी इलाके के कमलकोट सेक्टर में पाकिस्तानी सैनिकों ने फायरिंग की. ये इलाका उत्तरी कश्मीर के बारामूला जिले में पड़ता है.
रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तानी सेना ने बिना वजह भारतीय चौकियों पर फायरिंग की. ताजा अपडेट तक वहां रुक रुककर फायरिंग हो रही थी. सेना ने पाकिस्तान की इस हरकत का भरपूर जवाब दिया है.
48 घंटे में सीजफायर की दूसरी घटना
बारामूला जिले में 48 घंटे के अंदर पाकिस्तान की सेना द्वारा ये सीजफायर उल्लंघन की दूसरी घटना है. शुक्रवार को रामपुर सेक्टर में पाकिस्तान की ओर से की गई फायरिंग की चपेट में आकर 48 साल की एक महिला की मौत हो गई थी.
पुलिस के मुताबिक पाकिस्तान की ओर से की गई फायरिंग में अख्तर बेगम नाम की महिला चपेट में आ गई, महिला की मौत घटनास्थल पर ही मौ हो गई थी. इस घटना में 23 साल की एक महिला को चोट आई थी.
पाक फायरिंग में घर और मस्जिद क्षतिग्रस्त
पाकिस्तान की ओर से की गई फायरिंग में 4 घर और एक मस्जिद भी क्षतिग्रस्त हो गए थे. पाकिस्तान की फायरिंग के बाद उरी तहसील में कई परिवार अंडरग्राउंड बंकर में या फिर सुरक्षित स्थानों पर चले गए.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें