सोमवार, 1 जून 2020

IRCTC: इन स्टेशनों पर रुकेंगी 1 जून से चलने वाली 200 ट्रेनें, देखें टाइम टेबल

31 मई को खत्म हो रहे चौथे लॉकडाउन के साथ ही 200 और पैसेंजर ट्रेनें पटरी पर दौड़ने लगेंगी. ये ट्रेनें वर्तमान में चल रही श्रमिक स्पेशल और एसी स्पेशल ट्रेनों से अलग होंगी. रेलवे ने एक लिस्ट जारी कर बताया है कि ये ट्रेनें किन-किन स्टेशनों पर रुकेंगी.



भारतीय रेल 1 जून से 200 ट्रेनों को चलाने का ऐलान कर चुका है. यानी 31 मई को खत्म हो रहे चौथे लॉकडाउन के साथ ही 200 और पैसेंजर ट्रेनें पटरी पर दौड़ने लगेंगी. ये ट्रेनें वर्तमान में चल रही श्रमिक स्पेशल और एसी स्पेशल ट्रेनों से अलग होंगी. रेलवे ने एक लिस्ट जारी कर बताया है कि ये ट्रेनें किन-किन स्टेशनों पर रुकेंगी. हालांकि, अभी भी पूरी लिस्ट नहीं आई है.


बता दें कि इन ट्रेनों में यात्रा के लिए 22 मई से ही टिकटों की बुकिंग शुरू हो चुकी है. इन ट्रेनों के लिए यात्री 30 दिन पहले रिजर्वेशन करवा सकते हैं. रेलवे द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक इन 200 ट्रेनों के लिए आधिकारिक वेबसाइट और मोबाइल ऐप के अलावा रेलवे स्टेशन के काउंटर, पोस्ट ऑफिस, यात्री टिकट सुविधा केंद्र (YTSK), आधिकारिक एजेंट, पैसेंजर रिजर्वेशन सिस्टम (PRS) और कॉमन सर्विस सेंटर्स से भी टिकट बुक करवा सकते हैं.



रेलवे द्वारा जारी स्टेशनों के नाम


इन ट्रेनों में किसी प्रकार के तत्काल और प्रीमियम तत्काल बुकिंग की अनुमति नहीं दी गई है. दक्षिण भारत से उत्तर भारत की ओर आने वाली ट्रेनें यात्रा के दौरान नीचे दिए गए स्टेशनों पर रुकेंगी.



राजधानी में नई दिल्ली के अलावा, पुरानी दिल्ली, आनंद विहार, सराय रोहिल्ला स्टेशन और हजरत निजामुद्दीन से भी ट्रेनें चलाई जाएंगी.


नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से चलने वाली और यहां रुकने वाली ट्रेनों की लिस्ट



लखनऊ स्टेशन पर रुकने वाली ट्रेनें


यात्रा के दौरान किसी भी यात्री को कोई अनारक्षित (यूटीएस) टिकट जारी नहीं किया जाएगा और न ही कोई अन्य टिकट जारी किया जाएगा. यानी टिकट चेक करने वाले अधिकारी को यात्रा के दौरान टिकट देने का अधिकार नहीं होगा.



 


 


 


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें