शनिवार, 9 मई 2020

अगले कुछ दिनों में रेड, ऑरेंज और ग्रीन जोन की संशोधित सूची होगी जारी: स्वास्थ्य मंत्रालय

स्वास्थ्य मंत्रालय से शुक्रवार को जब सवाल किया गया कि क्या इन जोन की संशोधित सूची जारी की जाएगी. इसपर स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने कहा कि डेटा के विश्लेषण के बाद कुछ दिनों में जोन की एक संशोधित सूची जारी की जाएगी.




  • 14 दिन के लॉकडाउन में सरकार की ओर से रियायतें दी गईं

  • लॉकडाउन 3.0 में कोरोना के मामले तेजी से बढ़े


कोरोना वायरस से निपटने के लिए देश लॉकडाउन के तीसरे दौर से गुजर रहा है. 14 दिन के इस लॉकडाउन में सरकार की ओर से रियायतें दी गईं हैं. लॉकडाउन 3.0 में देश को तीन जोन में बांटा गया है. ये जोन रेड, ग्रीन और ऑरेंज हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय से शुक्रवार को जब सवाल किया गया कि क्या इन जोन की संशोधित सूची जारी की जाएगी. इसपर स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने कहा कि डेटा के विश्लेषण के बाद कुछ दिनों में जोन की एक संशोधित सूची जारी की जाएगी.


बता दें कि फिलहाल अभी 130 जिले रेड, 284 ऑरेंज और 319 जिले ग्रीन जोन में हैं. हालांकि छूट के बाद कुछ इलाकों में कोरोना के मामले बढ़े हैं. उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जो ऑरेंज जोना में आता है, यहां मार्च और अप्रैल में कोरोना पर नियंत्रण था, लेकिन लॉकडाउन 3.0 में मिली छूट के बाद यहां पर कोरोना के मामले बढ़ गए हैं.


किस जोन में है कितनी छूट


रेड जोन- रेड जोन में वो जिले हैं जहां कोरोना के एक्टिव केस हैं. इसमें कोरोना केस की कुल संख्या, कंफर्म केस दोगुनी होने की दर, जिलों से प्राप्‍त कुल परीक्षण (टेस्टिंग) और निगरानी सुविधा संबंधी जानकारियों को ध्यान में रखा जाता है. देश के 130 जिले रेड जोन में हैं.


ग्रीन जोन- ग्रीन जोन में ऐसे जिलों को रखा गया है ज‍हां या तो अब तक कोरोना वायरस का कोई भी कंफर्म मामला नहीं आया है या पिछले 21 दिनों में कोई कंफर्म केस सामने नहीं आया है. यानी जो जिले फिलहाल कोरोना से पूरी तरह मुक्त हैं, उन्हें ग्रीन जोन में रखा गया है.


ऑरेंज जोन- इसमें वो जिले आते हैं, जिन्हें न तो रेड जोन और न ही ग्रीन जोन में रखा गया है. यानी बचे हुये जिले ऑरेंज जोन में माने जायेंगे. फिलहाल, 284 जिले इस जोन में हैं.


216 जिलों में एक भी केस नहीं


स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने कहा कि जिन इलाकों को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है, वहां और पाबंदियां लागू करनी होंगी. अब तक ऐसे 216 जिले हैं, जहां अब तक एक भी केस दर्ज नहीं किए गए हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देशभर के 42 जिले ऐसे हैं, जहां बीते 28 दिनों से कोरोना वायरस संक्रमण के एक भी मामले सामने नहीं आए हैं. 29 जिले ऐसे हैं जहां बीते 21 दिनों में कोरोना संक्रमण के एक भी मामले सामने नहीं आए हैं.


 


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें