शुक्रवार, 3 अप्रैल 2020

लॉकडाउन में रेलवे चलाएगा दो स्पेशल ट्रेन, लेकिन यात्री नहीं कर सकेंगे सफर

लॉकडाउन के चलते देश में ट्रेन सेवाएं पूरी तरह बंद हैं. ऐसे में लोगों के बीच जरूरी सामान पहुंचाने के लिए रेलवे ने दो स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है. ये स्पेशल ट्रेन नई दिल्ली से हावड़ा के बीच चलेंगी, जिसमें यात्रियों को सफर करने की इजाजत नहीं होगी.




  • कोरोना के चलते 14 अप्रैल तक लॉकडाउन

  • लॉकडाउन की वजह से ट्रेन का परिचालन बंद


कोरोना वायरस के चलते देशभर में 14 अप्रैल तक पूरी लॉकडाउन है, जिसके चलते ट्रेन सेवाएं पूरी तरह बंद हैं. ऐसे में लोगों के बीच जरूरी सामान पहुंचाने के लिए रेलवे ने दो स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है. ये स्पेशल ट्रेन नई दिल्ली से हावड़ा के बीच चलेंगी, जिसमें यात्रियों को सफर करने की इजाजत नहीं होगी.


रेलवे जनसंपर्क अधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि कोरोना वायरस की महामारी के चलते किए लॉकडाउन में आवश्यक वस्तुओं के परिवहन के लिए मालगाड़ियों का तो परिचालन किया ही जा रहा है, उसे बंद नहीं किया गया है. ऐसे में हमने अब जरूरी सामानों की आपूर्ति के लिए नई दिल्ली-हावड़ा के बीच दो पार्सल स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है, जिसका परिचालन 2 अप्रैल से शुरू हो रहा है.


उन्होंने कहा कि ये स्पेशल पार्सल ट्रेनें भारतीय रेल की छह रेलमार्ग पर चलेंगी. इनमें से एक पार्सल स्पेशल ट्रेन नई दिल्ली से चलकर वाया पंडित दीन दयाल उपाध्याय, धनबाद होते हुए हावड़ा तक जाएगी और दूसरी पार्सल स्पेशल ट्रेन नई दिल्ली से चलकर वाया पंडित दीन दयाल उपाध्याय-पटना-झाझा-आसनसोल होते हुए हावड़ा पहुंचेगी.साथ ही कहा कि किसी भी यात्री को इन दोनों ट्रेनों से यात्रा की अनुमति नहीं है. वो न तो इस ट्रेन पर चढ़ सकेंगे और ही न ही इस ट्रेन से किसी तरह का सफर करेंगे.


लॉकडाउन के दौरान गुरुवार से पहली पार्सल स्पेशल ट्रेन नई दिल्ली-हावड़ा का परिचालन किया जाएगा. यह नई दिल्ली स्टेशन से चलकर पंडित दीन दयाल उपाध्याय, धनबाद होकर हावड़ा तक जाएगी. ये नई दिल्ली-हावड़ा पार्सल स्पेशल ट्रेन नई दिल्ली से 2-9 और 16 अप्रैल को सुबह सात बजे चलेगी और अगले दिन सुबह 6.25 बजे हावड़ा पहुंचेगी. इसके बाद यही ट्रेन हावड़ा से नई दिल्ली के लिए 4-11 और 18 अप्रैल को चलेगी, जो शाम 18.35 बजे चलकर अगले दिन शाम 5.20 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी.


लॉकडाउन के दौरान दूसरी स्पेशल ट्रेन नई दिल्ली-हावड़ा के लिए चलेगी, लेकिन इसका परिचाल वाया पंडित दीन दयाल उपाध्याय, पटना, झाझा और आसनसोल होकर हावड़ा पहुंचेगी. ये दिल्ली-हावड़ा पार्सल स्पेशल नई दिल्ली से 6 और 13 अप्रैल को सुबह 7 बजे चलकर अगले दिन सुबह 8.40 बजे हावड़ा पहुंचेगी. इसके बाद यहीं से वापसी करेगी. हावड़ा-नई दिल्ली पार्सल स्पेशल ट्रेन हावड़ा स्टेशन से 8 और 15 अप्रैल को शाम चार बजे चलकर अगले दिन शाम 5.20 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी.


 


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें