शुक्रवार, 3 अप्रैल 2020

कोरोना संकट: सऊदी अरब ने हज यात्रा के लिए मुसलमानों को दी सलाह


सऊदी अरब ने हज पर जाने वाले तीर्थयात्रियों से कहा है कि वे अपनी बुकिंग में कोई जल्दबाज़ी न करें क्योंकि कोरोना वायरस की वजह से अनिश्चितता बनी हुई है.


हज मामलों के मंत्री मोहम्मद सालेह बंतेन ने कहा है कि सऊदी अरब हाजियों की सुरक्षा को लेकर फ़िक्रमंद है और लोगों से उन्होंने गुज़ारिश की है कि वे अपनी बुकिंग को लेकर किसी भी तरह की कोई जल्दबाज़ी न दिखाएं.


इस साल जुलाई और अगस्त के महीने में मक्का और मदीना में बीस लाख तीर्थयात्रियों के पहुँचने की संभावना थी.


शारीरिक रूप से ठीक और आर्थिक रूप से संपन्न मुसलमानों पर जीवन में एक बार हज करना ज़रूरी है.


सऊदी में कोरोना संक्रमण के मामले 1720


कोरोना वायरस के संक्रमण के ख़तरे को देखते हुए ऐतिहातन उमरा को भी फ़िलहाल बंद कर दिया गया है. यहां तक की मक्का, मदीना और राजधानी रियाद के लोगों पर भी उमरा करने पर पाबंदी लगा दी गई है.


सऊदी अरब में अब तक कोरोना वायरस से कम से कम 1720 लोग संक्रमित हो चुके हैं और 16 लोगों की मौत हो चुकी हैं.


हज मंत्री बंतेन ने कहा, "सऊदी अरब हज और ऊमरा करने वाले लोगों के लिए पूरी तैयार है लेकिन इन परिस्थितियों में जब हम वैश्विक महामारी की बात कर रहे हैं जिसके लिए हम अल्लाह से दुआ कर रहे हैं कि वो सबकी सुरक्षा करे. इस दौरान सऊदी अरब अपने नागरिकों और मुसलमानों के स्वास्थ्य की सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध है."


 


 


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें