मंगलवार, 24 मार्च 2020

कोरोना: चीन में 78 कन्फर्म केस, इटली में 6,077 लोगों की मौत के बाद राहत भरी खबर

कोरोना दुनिया में बेकाबू होता जा रहा है. करीब 50 देशों की 170 करोड़ लोग घरों में बंद रहने को मजबूर हैं. अबतक कोरोना से दुनिया में 16 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. इनमें इटली में कोरोना ने सबसे ज्यादा जान ली है. लेकिन पिछले दो दिनों से मौत का आंकड़ा धीरे-धीरे घट रहा है. जबकि चीन में कोरोना के 78 नए केस समाने आए हैं.


 




  • दुनिया के 195 देश कोरोना की चपेट में आए

  • 50 देशों में कोरोना वायरस का कहर बढ़ा

  • 170 करोड़ लोग घरों में कैद रहने को मजबूर


कोरोना की दहशत से परेशान दुनिया के लिए इटली से थोड़ी राहत भरी खबर आई है. हालांकि इटली में कोरोना से अबतक 6000 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. लेकिन पिछले दो दिनों में हर रोज होने वाली मौत की संख्या घटी है. अगर अगले दो दिनों ये जारी रहता है तो माना जा सकता है कि इटली में कोरोना का संक्रमण कम होने लगा है.


दुनिया में कोरोना से 16,559 लोगों की मौत


दुनिया के 195 देश कोरोना की चपेट में हैं और अबतक कुल 3,81,598 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं. इनमें से करीब एक लाख लोगों को इलाज के बाद अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई है जबकि 16,559 लोगों की मौत हो चुकी है. इटली में मौत का आंकड़ा चीन से काफी आगे निकल चुका है.


इटली में दो दिनों में ऐसे घटी मौत की संख्या


इटली में कोरोना से अबतक 6,077 लोगों की मौत हो चुकी है. समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक इटली में पिछले दो दिनों से मौत का आंकड़ा घटा है. शनिवार को इटली में रिकार्ड 793 लोगों की कोरोना की चपेट में आकर मौत हो गई थी. इस खबर के बाद दुनिया भर में कोहराम मच गया था. अब आंकड़ों में देखें कैसे दो दिनों में घटी मौत की संख्या.



 


तीन दिनों में इटली में मौत का आंकड़ा


शनिवार 793


रविवार 651


सोमवार 601


इटली में सोमवार को कोरोना के कन्फर्म केस की संख्या 4,789 दर्ज की गई, जबकि यही संख्या रविवार को 6,557 थी. मिलान के एक वरिष्ठ मेडिकल ऑफिसर गियुलियो गलेरा ने टेलीविजन पर कहा, ''हम अभी कोरोना पर जीत की घोषणा नहीं कर सकते. लेकिन दो दिनों में संक्रमण कम होने के संकेत दिख रहे हैं.''


 


चीन में कोरोना से 8 और लोगों की मौत


उधर, चीन में कुल 78 कन्फर्म केस दर्ज किए गए हैं. इनमें से 74 ऐसे में जो दूसरे देशों से आने वाले लोगों पाए गए हैं. चीन में अबतक 3,277 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है. चीन में अबतक कुल कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या 81,171 तक पहुंच गई है. इनमें से 4,735 लोगों का अब भी इलाज चल रहा है जबकि 73,159 लोगों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है.


चीन के नेशनल हेल्थ कमीशन के मुताबिक सोमवार को कोरोना से 8 और मौत हुई और 35 संदिग्ध केस सामने आए हैं. सभी मौत हुबेई प्रांत में हुई है.


 


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें