सोमवार, 17 फ़रवरी 2020

सीएम हेल्पलाइन नंबर पर शिकायत की तो वापस लेने का बनाते हैं दबाव...।।

 सड़क गड्ढों में तब्दील-


इसी तरह कोलार रोड स्थित राजहर्ष कॉलोनी में ऐस सेक्टर में सीवेज लाइन बिछाई जा रही है। यहां साहू आटा चक्की से एक निजी कॉलेज तक सीमेंट कंक्रीट सड़क खोदी गई है पाइप डालने के बाद सड़क को मिट्टी से भर दिया गया है, इससे सड़क के बीच गड्ढा हो गया है। रहवासियों का कहना है कि 20 साल संघर्ष करने के बाद यह रोड कुछ वर्ष पहले बनी थी लेकिन इसे खोदने से हम फिर 20 साल पहले जैसे स्थिति में आ गए हैं। इस कारण वाहन चालक आए दिन गड्ढे में गिरकर घायल हो जाते हैं। जब रहवासियों ने सड़क दुरुस्त करने की मांग की तो रेस्टोरेशन के नाम पर सीमेंट रेत और  गिट्टी का लेप लगा दिया लेकिन वाहनों के दबाव के चलते खानापूर्ति की प्रति भी उखड़ गई इस लापरवाही पर वासियों ने कार्यस्थल पर मौजूद सुपरवाइजर सड़क दुरुस्त करने के लिए कहा तो वह वासियों से बदसलूकी करने पर उतर गया। इसकी शिकायत मुख्यमंत्री हेल्पलाइन नंबर पर की है लेकिन समस्या का निराकरण किए बगैर शिकायत बंद कर दी गई रहवासियों ने बताया कि वे 3 बार शिकायत कर चुके हैं।


     


वार्ड नंबर 6 स्थित 10 नंबर मार्केट के पास द्वारका नगर है यहां पर नालियों का निर्माण हो रहा है लेकिन कुछ जगहों पर काम अधूरा छोड़ दिया गया है इस कारण कॉलोनी वासियों को आवाजाही में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है इससे त्रस्त होकर रहवासी प्रणव मिश्रा ने नगर निगम अधिकारियों को शिकायत की लेकिन किसी ने ध्यान नहीं दिया फिर प्रणव ने सीएम हेल्पलाइन नंबर 181 पर शिकायत की इसके बाद जोनल ऑफिस के पास मोबाइल फोन आया कि आपने अपनी शिकायत करके अच्छा नहीं किया है अगर आप शिकायत वापस लेंगे तो इसी आपका कार्य होगा नहीं तो आप कहीं पर भी शिकायत करते रहे समस्या का निराकरण नहीं होगा प्रणब ने यह बातचीत अपने मोबाइल फोन में रिकॉर्ड कर ली है इससे बात उन्होंने डीबी स्टार से परेशानी बयां की।


  उम्मीद है कि रह वासियों को इस परेशानी से जल्द से जल्द मुक्ति मिले ।।।।।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें