मंगलवार, 18 फ़रवरी 2020

राजधानी में फिल्म "शेरनी" की शूटिंग !!!!


 


राजधानी के पास  देला बाड़ी में 4 मार्च से होगी शेरनी फिल्म की शूटिंगl


      यह फिल्म आदमखोर बाघिन अवनि पर आधारित है ।जिसे नवंबर 2018 में महाराष्ट्र के यवतामाल जिले में गोली मारी गोली मार दी गई थी ।


यह फिल्म फॉरेस्ट अधिकारी और कर्मचारियों की कहानी है ।इसमें विद्या बालन फॉरेस्ट ऑफिसर के किरदार में दिखाई देंगी ।मुंबई से 150 लोगों का दल शूटिंग के लिए आ रहा है ,55 दिन का शेड्यूल और 42 दिनों की शूटिंग ।शहर के कलाकारों को भी मिलेगा मौकाl


     देलाबाड़ी में इसलिए शूट की जा रही है क्योंकि यह लोकेशन डायरेक्टर को बहुत पसंद आई यहां घने घने जंगल है इससे पहले रायसेन के कई इलाकों को भी देखा था लेकिन डायरेक्टर को  देलाबड़ी पसंद आया ।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें