गैस सिलेंडर से हादसा हुआ तो 6लाख तक मिल सकता है बीमा---
मुफ्त में होता है 50,000 तक बीमा हादसे होने पर कर सकते हैं क्लेम।
आपने घर मकान और दुकान या फिर स्वास्थ्य बीमा के बारे में सुना होगा ,लेकिन आपको शायद यह पता नहीं होगा कि घरों में भी उपयोग होने वाले घरेलू सिलेंडरों का भी वह भी निशुल्क बीमा होता है। बीमा की सुविधा उपलब्ध कराई जाती है लेकिन जानकारी के अभाव में आम जनता इसका फायदा नहीं उठा पाते।
इन बातों का रखें ध्यान- गैस सिलेंडर जिस पते पर लिया गया हो वही सिलेंडर होना चाहिए। हादसा दूसरी जगह हो तो बीमा नहीं मिलेगा। गैस चुला आई एस आई मार्क का होना चाहिए गैस नली रेगुलेटर क्वालिटी वाला हो संबंधित एजेंसी गैस एजेंसी द्वारा मिला हो एजेंसी द्वारा की गई अनिवार्य सुरक्षा जांच की पर्ची होना जरूरी है।
ऐसे करें बीमा क्लेम- गैस सिलेंडर से हादसा होने पर उसकी जानकारी तुरंत अपनी गैस एजेंसी को लिखित में दें ।यह सूचना क्षेत्र के पुलिस थाने में भी दें । हादसे के बाद संबंधित गैस एजेंसी और तेल कंपनी के सेल्स ऑफिसर जांच करने पहुंचेंगे ।आपने जिस गैस एजेंसी से गैस सिलेंडर लिया है 5 दिन के अंदर हादसे की जानकारी देना होती है ।
गैस एजेंसी संचालक इसका प्रस्ताव बनाकर ऑयल कंपनियों गैस कंपनियों सहित इंश्योरेंस कंपनियों को जानकारी भेज देते हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें