गुरुवार, 20 फ़रवरी 2020

Bs4 वाहन के रजिस्ट्रेशन बंद ।।

 



 


एक अप्रैल से bs4 वाहनों के रजिस्ट्रेशन  होंगे बंद।


     31 मार्च तक फाइल आरटीओ दफ्तर नहीं पहुंची तो रजिस्ट्रेशन नहीं होगा।


परिवहन आयुक्त मधु कुमार ने सभी आरटीओ को आदेश जारी किए।


   bs4 वाहनों की बिक्री पर 31 मार्च के पांच से रोक लग जाएगी यदि bs4 वाहन खरीदने वाले ने 31 मार्च के पूर्व टैक्स जमा कर दिया है लेकिन रजिस्ट्रेशन के लिए आरटीओ कार्यालय फाइल नहीं पहुंची तो रजिस्ट्रेशन नहीं होंगे आयुष ने कहा कि यह बताएं कि वाहन खरीदने वाले ने 31 मार्च के   पूर्व टैक्स जमा कर दिया है।  यदि उसका रजिस्ट्रेशन 31 मार्च तक नहीं हुआ है तो इसके बाद ऐसे वाहन का रजिस्ट्रेशन नहीं किया जाएगा इस तरह के आदेश परिवहन विभाग ने इसलिए जारी किए हैं ताकि बीएस-4 वाहन की बिक्री का डीलर फर्जीवाड़ा ना कर सके ।


    


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें