शनिवार, 15 फ़रवरी 2020

आइफा अवॉर्ड्स से प्रदेश में होगा 700 करोड़ रुपए का कारोबार !!

मध्य प्रदेश को बूस्ट अप  देने वाले  आइफा अवॉर्ड से मध्यप्रदेश में 700 करोड़ रुपए का कारोबार होने की उम्मीद है। इससे न सिर्फ सरकार को राजस्व मिलेगा, बल्कि कारोबारियों को  भी फायदा होगा ।आइफा अवॉर्ड के कारण  hotels ,tourism ,Travels, food ,Publication, broadcasting, film ,TV industry  सहित अन्य कनेक्टेड सेक्टर  मैं रोजगार जनरेट होगा। जिससे मनी- फ्लो होगा इस कार्यक्रम का 25 से बाकी   देशों मैं प्रसरण भी होगा।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें